Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जस्‍टिस पिनाकी घोष बने भारत के पहले लोकपाल, राष्‍ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

जस्‍टिस पिनाकी घोष बने भारत के पहले लोकपाल, राष्‍ट्रपति कोविंद ने दिलाई शपथ

भारतीय लोकतंत्र में आज एक नया अध्याय जुड़ गया है। जस्टिस पिनाकी घोष ने शनिवार को देश के पहले लोकपाल की शपथ ग्रहण की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 23, 2019 11:12 IST
Justice Pinaki Chandra Ghosh- India TV Hindi
Justice Pinaki Chandra Ghose

भारतीय लोकतंत्र में आज एक नया अध्‍याय जुड़ गया है। जस्टिस पिनाकी घोष ने शनिवार को देश के पहले लोकपाल की शपथ ग्रहण की। राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिनाकी घोष को संविधान की रक्षा की शपथ दिलाई। 

इस अवसर पर उपस्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍हें बधाई दी। इस औपचारिक कार्यक्रम के दौरान राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्‍ट्रपति वैंकैया नायडू, मुख्‍य न्‍यायाधीश रंजन गोगोई भी उपस्थि‍त थे। 

बता दें कि इसी हफ्ते राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष को देश का पहला लोकपाल नियुक्त किया था। आधिकारिक आदेश के मुताबिक, सशस्त्र सीमाबल (एसएसबी) की पूर्व प्रमुख अर्चना रामसुंदरम, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव दिनेश कुमार जैन, महेंद्र सिंह और इंद्रजीत प्रसाद गौतम को लोकपाल के गैर न्यायिक सदस्य नियुक्त किया गया है। वहीं जस्टिस दिलीप बी भोंसले, प्रदीप कुमार मोहंती, अभिलाषा कुमारी और अजय कुमार त्रिपाठी को लोकपाल के न्यायिक सदस्य के तौर पर नियुक्त किया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement