Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज जे चेलमेश्वर हुए सेवानिवृत्त, अंतिम दिन CJI दीपक मिश्रा के साथ पीठ में बैठे

सुप्रीम कोर्ट के दूसरे वरिष्ठतम जज जे चेलमेश्वर हुए सेवानिवृत्त, अंतिम दिन CJI दीपक मिश्रा के साथ पीठ में बैठे

न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने 12 जनवरी को तीन अन्य वरिष्ठतम न्यायाधीशों के साथ विवादास्पद संयुक्त प्रेस कांफ्रेस की थी। इस प्रेस कांफ्रेंस में न्यायालय में मुकदमों के आबंटन और इसके कामकाज को लेकर प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये गये थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 18, 2018 16:16 IST
वरिष्ठतम न्यायाधीश जे...
Image Source : PTI वरिष्ठतम न्यायाधीश जे चेलमेश्वर।

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश जे चेलमेश्वर ने अपने अंतिम कार्यदिवस पर प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के साथ पीठ साझा की। शीर्ष अदालत की परंपरा है कि सेवानिवृत्त हो रहे न्यायाधीश अपने कार्यकाल के अंतिम दिन प्रधान न्यायाधीश के साथ पीठ में बैठते हैं। उच्चतम न्यायालय में ग्रीष्मावकाश से पहले का शुक्रवार को अंतिम कार्य दिवस है और चूकि न्यायमूर्ति चेलमेश्वर इसी दौरान 22 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं , इसलिए आज वह प्रथम न्यायालय कक्ष में प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ के साथ पीठ में बैठे। 

न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने 12 जनवरी को तीन अन्य वरिष्ठतम न्यायाधीशों के साथ विवादास्पद संयुक्त प्रेस कांफ्रेस की थी। इस प्रेस कांफ्रेंस में न्यायालय में मुकदमों के आबंटन और इसके कामकाज को लेकर प्रधान न्यायाधीश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये गये थे। प्रधान न्यायाधीश के कक्ष में आज वकीलों के अलावा बड़ी संख्या में मुद्दई और अन्य लोग भी उपस्थित थे। न्यायालय में आज मामलों को शीघ्र सुनवाई के लिये सूचीबद्ध करने और अन्य तरह की राहत के लिये किसी भी मामले का उल्लेख नहीं किया गया। 

यह विशेष पीठ थोड़ी अवधि के लिये ही एकत्र हुयी और सवा ग्यारह बजे उठ गयी। वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव दत्ता , वकील प्रशांत भूषण और गोपाल शंकरनारायणन ने न्यायमूर्ति चेलमेश्वर के सम्मान में इस अवसर पर संक्षिप्त भाषण दिये। न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने दोनों हाथ जोड़कर सभी से विदा ली। इससे पहले , न्यायमूर्ति चेलमेश्वर ने उच्चतम न्यायालय बार एसोसिएशन के पारंपरिक विदाई समारोह में शामिल होने का उसका आमंत्रण अस्वीकार कर दिया था। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement