Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जुनैद हत्याकांड: दिल्ली में सिक्यॉरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था मुख्य आरोपी

जुनैद हत्याकांड: दिल्ली में सिक्यॉरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था मुख्य आरोपी

पिछले दिनों मथुरा जाने वाली ट्रेन में 17 साल के जुनैद खान की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था।

Reported by: Bhasha
Published : July 09, 2017 17:16 IST
Junaid Case Main Accused | PTI Photo
Junaid Case Main Accused | PTI Photo

फरीदाबाद: पिछले दिनों मथुरा जाने वाली ट्रेन में 17 साल के जुनैद खान की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली में सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक उसने जुनैद की चाकू से गोद-गोद कर हत्या करने की बात कबूल की है। बीते 22 जून से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी को शनिवार को महाराष्ट्र के धुले जिले से गिरफ्तार किया गया। जुनैद की हत्या के बाद देशभर में आक्रोश पैदा हो गया था। 

पुलिस अधीक्षक रेलवे कमलदीप गोयल ने बताया कि हरियाणा के पलवल जिले का रहने वाला 30 साल का आरोपी दिल्ली में एक कंपनी में निजी सिक्यॉरिटी गार्ड के तौर पर काम कर रहा था। आरोपियों द्वारा जुनैद और उसके साथियों को बीफ खाने वाला बोलने के पीड़ित के भाई के दावे पर गोयल ने कहा, ‘मुख्य आरोपी से अब तक की पूछताछ के दौरान ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।’ उन्होंने कहा कि कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी होने तक के लिए आरोपी की पहचान का खुलासा अब तक नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी दिल्ली के शिवाजी ब्रिज स्टेशन से ट्रेन पर सवार हुआ था। (पढ़ें: जुनैद हत्याकांड का मुख्य आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, ट्रेन में भीड़ ने की थी पीट-पीटकर हत्या)

गोयल ने दावा किया, ‘उससे अब तक की पूछताछ में मुख्य आरोपी ने जुनैद की चाकू गोदकर हत्या करने और उसके भाइयों पर हमले की बात कबूली है। मुख्य आरोपी को यहां एक अदालत में पेश किया जाएगा और उसकी पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।’ गोयल ने कहा, ‘अदालत में शिनाख्त परेड के लिए उसकी सहमति मांगी जाएगी।’ उन्होंने कहा कि वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार अब तक बरामद नहीं किया गया है। आरोपी ने बताया है कि उसने जिस चाकू से जुनैद पर हमला किया वह उसके पास है। 

गोयल ने कहा, ‘यह खुली जांच है और आरोपी से गहन पूछताछ के बाद ही घटना की कड़ियां सामने आएंगी। जांच की समयसीमा तय नहीं की जा सकती। हम जितने तथ्य साझा कर सकते थे, उतने साझा किए गए हैं। लेकिन जांच के हित में अभी और तथ्यों का खुलासा करना उचित नहीं होगा। तथ्यों के स्पष्ट होते जाने के साथ ही हम उन्हें साझाा करेंगे।’ उन्होंने कहा कि पीड़त और उसके भाइयों की आरोपियों से लड़ाई दिल्ली के ओखला रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई जबकि चाकू मारने की घटना बल्लभगढ़ की तरफ जाते वक्त हुई। पहले 5 आरोपियों की गिरफ्तारी से सामने आए तथ्यों के बारे में पूछने पर गोयल ने कहा कि जांच चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘मुख्य आरोपी को कल ही गिरफ्तार किया गया है। मैं दोहरा रहा हूं कि यह एक खुली जांच है। किस तरह से घटनाएं हुईं, जुनैद की हत्या आखिर कैसे हुई, इन सब सवालों का जवाब मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद ही पता चल पाएगा।’ गोयल ने कहा कि मामले की गुत्थी सुलझााने में थोड़ी मुश्किल है, क्योंकि लोकल ट्रेन से रोजाना हजारों लोग दिल्ली से मथुरा जाते हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement