Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जज विवाद: 4 में से 2 जजों ने कहा, 'किसी तरह का संवैधानिक संकट नहीं'

जज विवाद: 4 में से 2 जजों ने कहा, 'किसी तरह का संवैधानिक संकट नहीं'

चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विद्रोही रुख अख्तियार करने वाले चार जजों में से जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस रंजन गगोई ने शनिवार को कहा कि शीर्ष न्यायालय में कोई भी संवैधानिक संकट नहीं है

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 13, 2018 21:00 IST
Justice Josheph kurian  Justice Ranjan Gagoi- India TV Hindi
Justice Josheph kurian Justice Ranjan Gagoi

कोच्चि: चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ विद्रोही रुख अख्तियार करने वाले चार जजों में से एक जस्टिस कुरियन जोसेफ ने शनिवार को कहा कि शीर्ष न्यायालय में कोई भी संवैधानिक संकट नहीं है और जो मुद्दे उन लोगों ने उठाए हैं वह सुलझते दिख रहे हैं। वहीं जस्टिस रंजन गगोई ने भी कहा कि न्यापालिका पर कोई संकट नहीं है। 

जस्टिस जोसेफ ने कहा, "हमने एक उद्देश्य के लिए ऐसा किया था और मेरे विचार से यह मुद्दा सुलझता दिख रहा है। यह किसी के खिलाफ नहीं था और न ही इसमें हमारा कुछ निजी स्वार्थ था। यह सर्वोच्च न्यायालय में ज्यादा पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से किया गया था।" उन्होंने हालांकि इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। इससे एक दिन पहले भारतीय न्यायिक इतिहास में एक आश्चर्यजनक घटना के अंतर्गत, जस्टिस जोसेफ के साथ शीर्ष न्यायालय के तीन और जजों ने चीफ जस्टिस की कार्यप्रणाली के खिलाफ दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन किया था। 

जस्टिस जोसेफ ने यहां पत्रकारों से कहा, "किसी भी प्रकार का संवैधानिक संकट नहीं है और केवल प्रकिया में समस्या है जिसे सही कर लिया जाएगा।" उन्होंने कहा कि जजों ने शुक्रवार को जारी पत्र में सबकुछ लिख दिया था और इस पत्र को उन्होंने एक माह पहले ही जस्टिस मिश्रा को भेज दिया था।यह पूछे जाने पर कि क्या आपको लगता है कि जजों को अपनी शिकायत इस तरह सार्वजनिक नहीं करनी चाहिए थी, पर उन्होंने कहा, "कोई समस्या है, कोई भी दोनों पक्षों को देख सकता है। हमें जो भी कहना था हमने पत्र में लिख दिया था।" इस मुद्दे से राष्ट्रपति को अवगत नहीं कराए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति केवल नियुक्ति अधिकारी (अपाइंटिंग अथॉरिटी) हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement