वाराणसी. भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के वाराणसी दौरे पर हैं। वाराणसी पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना भी की। सोमवार को जेपी नड्डा का वाराणसी दौरे का दूसरा दिन है। काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद नड्डा ने काल भैरव मंदिर में भी दर्शन करने किए। इसके बाद जेपी नड्डा ने वाराणसी में बूथ संख्या 251 पर आयोजित बूथ समिति बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया।
पढ़ें- कई महीनों बाद कांग्रेस का कार्यक्रम में दिखाई दिए सिद्धू, मीडिया से बनाई दूरी
कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेकर जेपी नड्डा ने कहा, "संगठन की शक्ति के आधार पर चुनाव लड़ने वाली भाजपा की शक्ति, उसका बूथ स्तर का कार्यकर्ता है जिसने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया है।" प्रदेश में इस साल पंचायत चुनाव के बाद अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, इसके लिए भी पार्टी स्तर पर अभी से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
पढ़ें- मुस्लिमों को 5% आरक्षण का प्रस्ताव हो पास, ठाकरे सरकार की सहयोगी सपा की मांग
प्रियंका गांधी ने कामाख्या मंदिर में पूजा कर दो दिवसीय असम दौरे की शुरुआत की
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ ही सोमवार को असम के दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की। असम में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च, एक अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में मतदान होगा। प्रिंयका सबसे पहले जलुकबारी इलाके में रुकी, जहां कांग्रेस समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह नीलाचल हिल्स स्थित शक्ति पीठ के लिए रवाना हो गईं। प्रियंका यहां लाल पोशाक में नजर आईं। यह रंग शक्ति का प्रतीक भी माना जाता है।पढ़ें- कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने की जरूरत, छोटे किसानों का सशक्तिकरण जरूरी- पीएम मोदी
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह काफी समय से मंदिर आना चाहती थीं और ‘‘ उनकी यह इच्छा पूरी हो गई।’’ उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैंने अपने, अपने परिवार और सबसे अधिक असम के लोगों लिए दुआएं मांगी।’’ राज्य में आगामी चुनाव के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि राजनीति के बारे में बाद में बात करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने मंदिर आई हूं, जिन्होंने मुझे बहुत कुछ दिया है।’’ इससे पहले प्रियंका ने अपने फेसबुक पेज पर असम में अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत कामाख्या मंदिर में दर्शन के साथ करने की जानकारी दी थी।