![security forces detected an IED on road side at Nadihal](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
जम्मू कश्मीर में आज सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले जैसी साजिश का नाकाम कर दिया। जम्मू कश्मीर के नदिहाल स्थित श्रीनगर—बांदीपुरा रोड पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टुकड़ी को सड़क पर आईईडी बम मिला। जिसके बाद तुरंत इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया। श्रीनगर बांदीपुरा रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। फिलहाल पुलिस का डीएस स्क्वॉड, सेना और सीआरपीएफ बम को निष्क्रिय करने में जुटे हुए हैं।