Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Madhya Pradesh High Court : 739 पदों पर नियुक्ति, जल्द करें आवेदन!

Madhya Pradesh High Court : 739 पदों पर नियुक्ति, जल्द करें आवेदन!

MP High Court Recruitment 2018

Written by: India TV News Desk
Published : December 30, 2017 13:10 IST
Jobs
Jobs in Madhya Pradesh High Court

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कुल 739 पदों पर वैकेंसी घोषित की है। इन वैकेंसियों पर नियुक्ति सीधे मध्य प्रदेश की सत्र एवं जिला न्यायालयों में होगी। इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें...

  1. वाहन चालक

    पद : 40
    योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। साथ ही हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो।

  2. भृत्य/चौकीदार/जलवाहक
    पद : 558
    योग्यता
    : आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 
  3. माली
    पद : 31
    योग्यता
    : आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 
  4. स्वीपर
    पद : 110
    योग्यता: आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। 

आयु सीमा : 01 जनवरी 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। 

चयन प्रक्रिया : सभी पदों पर स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। स्क्रीनिंग और इंटरव्यू 30-30 अंकों के लिए होगा। 

यह भी ध्यान में रखें
-न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। 
-आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार कार्य के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा। 

आवेदन शुल्क 
-200 रुपये, मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को केवल पोर्टल शुल्क 100 रुपये देना होगा। 
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से यानी क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी किया जा सकता है। 

आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर लॉगइन करें https://www.mponline.gov.in/portal/
- होमपेज पर नागरिक सेवाएं ऑप्शन में क्लिक करें। फिर ड्रापडाउन लिस्ट से आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करने करें। 
- इसके बाद एमपी हाईकोर्ट के लोगो पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें। 
 
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि : 03 जनवरी 2018 (रात 11:59 बजे तक)
स्क्रीनिंग की तिथि : 28 जनवरी 2018 
मुख्य परीक्षा/इंटरव्यू की तिथि : 25 फरवरी 2018 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement