मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कुल 739 पदों पर वैकेंसी घोषित की है। इन वैकेंसियों पर नियुक्ति सीधे मध्य प्रदेश की सत्र एवं जिला न्यायालयों में होगी। इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
पद, योग्यता और आवेदन की पूरी जानकारी के लिए आगे पढ़ें...
- वाहन चालक
पद : 40
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। साथ ही हल्के वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त हो। - भृत्य/चौकीदार/जलवाहक
पद : 558
योग्यता: आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। - माली
पद : 31
योग्यता: आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो। - स्वीपर
पद : 110
योग्यता: आठवीं कक्षा में उत्तीर्ण हो।
आयु सीमा : 01 जनवरी 2017 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया : सभी पदों पर स्क्रीनिंग और इंटरव्यू के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा। स्क्रीनिंग और इंटरव्यू 30-30 अंकों के लिए होगा।
यह भी ध्यान में रखें
-न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
-आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार कार्य के लिए प्रति ट्रांजेक्शन 50 रुपये अतिरिक्त शुल्क देय होगा।
आवेदन शुल्क
-200 रुपये, मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को केवल पोर्टल शुल्क 100 रुपये देना होगा।
-आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से यानी क्रेडिट/डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी किया जा सकता है।
आवेदन कैसे करें
- ऑनलाइन आवेदन के लिए इस वेबसाइट पर लॉगइन करें https://www.mponline.gov.in/portal/
- होमपेज पर नागरिक सेवाएं ऑप्शन में क्लिक करें। फिर ड्रापडाउन लिस्ट से आवेदन ऑप्शन पर क्लिक करने करें।
- इसके बाद एमपी हाईकोर्ट के लोगो पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरें।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसंबर 2017 (रात 11:59 बजे तक)
आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि : 03 जनवरी 2018 (रात 11:59 बजे तक)
स्क्रीनिंग की तिथि : 28 जनवरी 2018
मुख्य परीक्षा/इंटरव्यू की तिथि : 25 फरवरी 2018