नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारे लगाने के मामले में नारे लगाने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्दमा चलाने की दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने अभी तक अनुमति नहीं दी है, बुधवार को दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में इसके बारे मे जानकारी दी और कहा कि मामले में स्थिति पहले जैसी बनी हुई है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि दिल्ली सरकार अभी भी कह रही है कि मामला विचाराधीन है, इसपर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से पूछा कि पुलिस ने सरकार से मामले में चार्जशीट दाखिल करने से पहले अनुमति मांगी थी या बाद में? इसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस मामले में चार्जशीट 14 जनवरी को दाखिल की गई थी और उसी दिन जानकारी सरकार को दे दी गई थी। इस मामले पर आज 3 बजे कोर्ट में सुनवाई होनी है।
9 फरवरी 2016 के दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आतंकवादी अफजल गुरू के समर्थन और देश के विरोध में नारे लगाए गए थे, इस मामले में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को आरोपी बनाया गया है, कन्हैया कुमार को घटना के 4 दिन बाद गिरफ्तार किया गया था। कन्हैया कुमार के अलावा इस मामले में 2 अन्य छात्रों यानि उमर खालिद और अनिर्बन भट्टाचार्य ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था।