Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Jio ने पेश किया नया ऑफर, 3 महीने तक फि‍र नहीं कराना होगा रिचार्ज

Jio ने पेश किया नया ऑफर, 3 महीने तक फि‍र नहीं कराना होगा रिचार्ज

Reliance Jio का समर सरप्राइज ऑफर अब खत्‍म होने के नजदीक है। ऐसे में Jio एक नया ऑफर लेकर आया है, जो इसके धन धना धन ऑफर के लाभों को तीन महीने तक बढ़ा देगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 11, 2017 23:07 IST
Reliance jio
Reliance jio

नई दिल्ली। Reliance Jio का समर सरप्राइज ऑफर अब खत्‍म होने के नजदीक है। ऐसे में Jio एक नया ऑफर लेकर आया है, जो इसके ब्‍लॉकबस्‍टर धन धना धन ऑफर के लाभों को अगले तीन महीने तक बढ़ा देगा। इस नए प्‍लान की कीमत 399 रुपए है और इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीटी कॉल, फ्री रोमिंग और 20 प्रतिशत अधिक डाटा की सुविधा दी जा रही है।

Reliance Jio की वेबसाइट पर इस ऑफर को हाल ही में एड किया गया है। 399 रुपए के इस नए जियो धन धना धन ऑफर के तहत, जियो 84 दिन के लिए 84 जीबी 4जी डाटा कस्‍टमर्स को उपलब्‍ध कराएगी। यूजर्स प्रति दिन 1 जीबी हाई स्‍पीड डाटा इस्‍तेमाल कर सकेंगे, इस सीमा के समाप्‍त होने के बाद स्‍पीड घटकर 128 केबीपीएस रह जाएगी। इसके अलावा इस प्‍लान में सब्‍सक्राइर्ब्‍स को जियो की एप जैसे जियो म्‍यूजिक, जियो न्‍यूज और जियो टीवी की भी अनलिमिटेड सुविधा मिलेगी।

रिलायंस जियो के 509 रुपए के रिचार्ज पैक में 112 जीबी हाई स्‍पीड डाटा 56 दिन के लिए मिलेगा, जिसमें प्रतिदिन 2जीबी की सीमा होगी। यह प्‍लान अधिक डाटा यूज करने वाले सब्‍सक्राइबर्स के लिए है। रिलयांस जियो ने अपना कॉमर्शियल ऑपरेशन 5 सितंबर से फ्री वॉयस और फ्री डाटा के साथ शुरू किया था। 2016 के अंत में जियो के पास 7.2 करोड़ सब्‍सक्राइबर्स और 6.4 प्रतिशत बाजार हिस्‍सेदारी थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement