जींद: हरियाणा के जींद में एकलव्य स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए लगाए गए 12 स्पीकरों में आज तडके कुछ लोगों ने आग लगा दी। इस स्टेडियम में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाना है और परेड की सलामी ली जानी है।
जब स्टेडियम में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस कर्मचारियों ने इन लोगों का पीछा करना चाहा तो उन पर पथराव शुरू कर दिया। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जींद के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक पंकज नैन ने स्टेडियम में सुरक्षा के लिए तैनात प्रभारी समेत चार पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया।
इस बार जींद में स्वतंत्रता दिवस समारोह सफीदों रोड पर हुडा के सेक्टर-9 के एकलव्य स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। पहले यह समारोह जींद की पुलिस लाइन में होता था। पहली बार समारोह एकलव्य स्टेडियम में आयोजित करने के फैसले के बाद कई दिन से स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां चल रही थी। सिविल लाइन पुलिस थाने के एएसआई कृष्ण कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया था।