Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. झारखंड में सामने आए Coronavirus के 574 नये मरीज, तीन और संक्रमितों की मौत

झारखंड में सामने आए Coronavirus के 574 नये मरीज, तीन और संक्रमितों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई जबकि 574 नये मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में तीन और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 787 तक पहुंच गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 12, 2020 17:38 IST
Jharkhand reports 574 new COVID-19 cases, three fresh fatalities
Image Source : PTI Jharkhand reports 574 new COVID-19 cases, three fresh fatalities

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई जबकि 574 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की सोमवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटो में तीन और कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत हो गयी जिन्हें मिलाकर राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 787 तक पहुंच गयी है। 

Related Stories

इसके अलावा राज्य में कोविड-19 के पिछले 24 घंटों में 574 नये मरीज सामने आए हैं जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 92,525 हो गयी है। राज्य में महामारी की चपेट में आए कुल 92,525 संक्रमितों में से 83,571 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।

इसके अलावा 8,167 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 787 अन्य की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को जिन तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है उनमें धनबाद के दो और पूर्वी सिंहभूम का एक मरीज शामिल है। 

विभाग के मुताबिक गत 24 घंटे में कुल 23,472 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 574 संक्रमित पाये गये। इन संक्रमितों में रांची के 286, पूर्वी सिंहभूम के 45 और बोकारो के 47 नये मरीज शामिल हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement