रांची: झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन और व्यक्तियों की मौत के साथ राज्य में मार्च, 2020 से प्रारंभ हुई कोरोना महामारी में मृतकों की संख्या 5,092 हो गयी जबकि संक्रमण के 190 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,983 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की आज जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 3,43,983 संक्रमितों में से 3,36,645 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 2,246 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। संक्रमण से अब तक 5,092 लोगों मौत हो चुकी है।
रिपोर्ट के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 41,065 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 190 लोग संक्रमित पाये गये। इस अवधि में जहां रांची में केवल 20 नये लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 35 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये। इसी प्रकार राजधानी रांची में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले चौबीस घंटों में सिर्फ एक संक्रमित की मौत हुई। जबकि पूर्वी सिंहभूम और गोड्डा में भी एक-एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण से हुई।
वहीं, राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण 14 मई से शुरू हुआ। आज 17 जून है, यानी एक माह से अधिक की अवधि पूरी हो गयी है लेकिन, टीकाकरण की रफ्तार धीमी होने के कारण अब तक सिर्फ आठ फीसदी यानी 11 लाख 84 हजार 149 (16 जून तक) युवाओं को ही टीका का पहला डोज लगा है। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने राज्य में इस आयु वर्ग के एक करोड़ 57 लाख 34 हजार 635 लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा