Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. झारखंड में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, सामने आए 151 नए मामले

झारखंड में कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति की मौत, सामने आए 151 नए मामले

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,609 हो गयी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 15, 2021 18:35 IST
Jharkhand logs 151 fresh COVID-19 cases, one new death
Image Source : PTI झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये।

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 151 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,43,609 हो गयी है। वहीं संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के साथ राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5085 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 3,43,609 संक्रमितों में से 3,35,462 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 3062 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। 

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 38,711 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 151 व्यक्ति संक्रमित पाये गये। रांची में केवल 12 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाये गये वहीं पूर्वी सिंहभूम में 27 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये। पिछले 24 घंटे में पूर्वी सिंहभूम जिले के एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई।

इस बीच केंद्र सरकार ने कहा कि सात मई को देश में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आने के बाद से अब रोजाना संक्रमण के मामलों में करीब 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है और 20 राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से कम है। कोविड के डेल्टा स्वरूप के बारे में सरकार ने कहा कि यह मार्च महीने से ही प्रभाव में था और अब चिंता का कारण नहीं है। 

सरकार ने कहा, ‘‘हमें इसके बारे में और अधिक जानना होगा तथा उस पर नजर रखनी होगी।’’ सरकार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान 11.62 प्रतिशत मामले 20 साल से कम आयुवर्ग के लोगों में थे, जबकि पहली लहर में ऐसे मामलों की संख्या 11.31 फीसद थी। 

सरकार ने कहा कि कोविड के मामलों की सर्वाधिक साप्ताहिक संक्रमण दर 21.4 प्रतिशत रही है, जो 4 से 10 मई के सप्ताह में दर्ज की गयी थी और तब से इस दर में 78 प्रतिशत की तीव्र गिरावट देखी गयी है।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement