Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू प्रसाद की जमानत को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाया

झारखंड उच्च न्यायालय ने लालू प्रसाद की जमानत को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाया

चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में दोषी ठहराए गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद को झारखंड उच्च न्यायालय ने राहत देते हुए चिकित्सा कारणों से उनकी अस्थायी जमानत को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 10, 2018 14:00 IST
 Lalu Prasad yadav- India TV Hindi
 Lalu Prasad yadav

रांची: चारा घोटाले से जुड़े चार मामलों में दोषी ठहराए गए राजद प्रमुख लालू प्रसाद को झारखंड उच्च न्यायालय ने राहत देते हुए चिकित्सा कारणों से उनकी अस्थायी जमानत को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया है। न्यायाधीश अप्रेश कुमार सिंह ने आज लालू प्रसाद की जमानत को 20 अगस्त तक के लिए बढ़ाने का आदेश दिया। (राफेल लड़ाकू विमान समझौते को लेकर विपक्षी सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन )

लालू के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने पीटीआई को बताया,‘‘ हमने चिकित्सा आधार पर जमानत अवधि को तीन महीने बढ़ाने की अपील की थी।’’ उच्च न्यायालय ने 11 मई को लालू को छह सप्ताह की अस्थायी जमानत प्रदान की थी जिसे फिर से 14 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।

अधिवक्ता ने बताया कि लालू प्रसाद का इस समय मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा है। लालू को करोड़ों रूपये के चारा घोटाले के संबंध में चार मामलों में दोषी ठहराया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement