रांची: झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1793 हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के भी 4 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, इस वायरस ने गुमला में एक संक्रमित शख्स की जान ले ली। इसी के साथ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई।
गुमला में बुजुर्ग ने तोड़ा दम
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सूबे में सोमवार रात तक पिछले 24 घंटों में 32 नए मामले दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 1793 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, गुमला में इस घातक वायरस से संक्रमित एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि रांची में 6 नए संक्रमित पाए गए हैं और उनमें से 4 राजेन्द्र आयुर्विग्यान संस्थान (रिम्स) के कर्मचारी हैं।
1000 लोग स्वस्थ होकर घर गए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 1793 लोगों में से 1479 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से वापस अपने घरों को लौटे हैं। इसके अलावा अभी तक 1000 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर और पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इस समय कुल मिलाकर 784 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है है। झारखंड में पिछले 24 घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2470 नमूनों की जांच हुई जिनमें 32 संक्रमित पाए गए हैं।