रांची: झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 187 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1330 पर पहुंच गयी है। स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में कल यानी आठ जून की रात तक संक्रमण के रिकार्ड 187 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1330 पर पहुंच गयी।
इन संक्रमितों में से 1066 प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं। राज्य के 1330 संक्रमितों में से 519 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 804 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। जबकि सात अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले चैबीस घंटों में कुल 3732 नमूनों की जांच हुई जिनमें 187 संक्रमित पाये गये।