नई दिल्ली: भारत की प्रतिष्ठित एयरलाइंस जेट एयरवेज की लंदन-मुंबई उड़ान के दौरान पायलट और को पायलट आपस में किसी बात को लेकर झगड़ने लगे। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि विमान में सवार यात्री इस बात से डर गए कि इन दोनों की लड़ाई में कहीं विमान हादसे का शिकार न हो जाए। विमान में 220 यात्री सवार थे। सूत्रों के मुताबिक इस तरह की लापरवाही से विमान हादसे का शिकार हो सकता था।
सूत्रों के मुताबिक 2 जनवरी 2018 को शाम 5 बजे लंदन-मुंबई फ्लाइट 9W 119 में पायलटों की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि कैप्टन बलराम और कैप्टन दीपामूर्ति ने उड़ाने के बाद जोर-जोर से बहस होने लगी। धीरे-धीरे दोनों हाथापाई की नौबत आ गई। थप्पड़ की आवाजें भी सुनी गईं। इसके बाद कैप्टन दीपामूर्ति बाहर आकर रोने लगीं। बाद में कैप्टन बलराम ने उनसे कॉकपिट में आने को कहा लेकिन वह वापस नहीं गई। इसके बाद कैप्टन बलराम कॉकपिट से बाहर निकल आए और दीपामूर्ति का हाथ पकड़कर अंदर ले गए।
बताया जाता है कि दोनों पायलटों की इस लापरवाही के चलते विमान किसी हादसे का शिकार हो सकता था। पायलटों के इस झगड़े से विमान में सफर कर रहे यात्री भी सकते में आ गए थे। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल जेट एयरवेज ने दोनों पायलटों के उड़ान पर रोक लगा दी है।