Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. डॉक्टर ने बताया, 'जयललिता ने वजन कम करने की सर्जरी के लिए नहीं भरी थी हामी'

डॉक्टर ने बताया, 'जयललिता ने वजन कम करने की सर्जरी के लिए नहीं भरी थी हामी'

एक शीर्ष अस्पताल में मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयाश्री गोपाल ने पूछताछ के दौरान समिति को बताया कि जयललिता ने सर्जरी के जरिए वजन कम करने के लिए हामी भरने से इनकार कर दिया था।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 11, 2018 19:54 IST
Jayalalithaa (File Pic)- India TV Hindi
Jayalalithaa (File Pic)

चेन्नई: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन की जांच कर रही एक सदस्यीय समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराते हुए एक चिकित्सक ने कहा कि अन्नाद्रमुक नेता तबीयत में सुधार के लिए वजन कम करने के खिलाफ थीं।

एक शीर्ष अस्पताल में मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयाश्री गोपाल ने पूछताछ के दौरान समिति को बताया कि जयललिता ने सर्जरी के जरिए वजन कम करने के लिए हामी भरने से इनकार कर दिया था। उनके मुताबिक दिवंगत मुख्यमंत्री खानपान में कमी के जरिए वजन घटाना चाहती थीं। चिकित्सक से पूछताछ करने वाले जयललिता की सहयोगी वी के शशिकला के वकील एन राजा सेंतूर पंडियन ने कहा कि स्वास्थ्य में सुधार के लिए यह परामर्श दिया गया था।

वकील ने चिकित्सक के हवाले से कहा, “चिकित्सक ने जयललिता को सुझाव दिया था कि वजन कम करने की सर्जरी से उनका चलना-फिरना आसान हो जाएगा और थायरॉयड जैसी बीमारियों पर काबू पाने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा, “इस पर जयललिता ने कहा था कि वह खानपान में कमी के जरिए वजन घटाने की कोशिश करेंगी।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement