Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आजम खान ने की जया प्रदा के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज कराऊंगी

आजम खान ने की जया प्रदा के खिलाफ की अभद्र टिप्पणी, FIR दर्ज कराऊंगी

आजम खान के बयानों को लेकर जया प्रदा ने अब उनपर हमला बोला है। जया प्रदा ने कहा कि 'आजम खान बहुत ही होशियारी से बिना नाम लिए बहुत कुछ कह जाते हैं। मैं उनके खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगी।'

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 03, 2019 12:03 IST
Jaya Prada slams azam khan on his statement
Jaya Prada slams azam khan on his statement.

नई दिल्ली: आजम खान के बयानों को लेकर जया प्रदा ने अब उनपर हमला बोला है। जया प्रदा ने कहा कि 'आजम खान बहुत ही होशियारी से बिना नाम लिए बहुत कुछ कह जाते हैं। मैं उनके खिलाफ FIR दर्ज कराऊंगी।' बता दें विवादित बयानों के लिये अक्सर चर्चा में रहने वाले वरिष्ठ सपा नेता और सांसद आजम खान ने हाल ही में अपनी प्रतिद्वंद्वी भाजपा नेता जया प्रदा की तरफ आपत्तिजनक इशारा करते हुए कहा है कि अश्लीलता को सम्मान देने वाला समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता।

खान ने रविवार रात को आयोजित एक कार्यक्रम में जया की तरफ इशारा करते हुए उनके बारे में अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा ''मैं ... लफ्ज खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोग जान रहे हैं कि यह लफ्ज कहां जाकर लग रहा है। जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम (सम्मानजनक) मान लिया जाएगा, क्या तरक्की करेगा वह समाज? वह कैसे सिर उठाकर चलेगा? वहीं, इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान भी आजम खान ने जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी।

अब जया प्रदा ने आजम खान के खिलाफ उनके बयानों को लेकर मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement