मुंबई। गीतकार जावेद अख्तर ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के एक मामले में विश्वविद्यालय की छात्र इकाई (JNUSU) अध्यक्ष आइशी घोष के खिलाफ दिल्ली पुलिस की एफआईआर को लेकर सवाल उठाए हैं और अपने अंदाज में तंज कसा है। दिल्ली पुलिस ने JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और 20 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने ये FIR 4 जनवरी को सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह करने को लेकर की गई शिकायत के आधार पर 5 जनवरी को दर्ज की है।
आइशी घोष के खिलाफ FIR दर्ज होने पर जावेद अख्तर ने अपने अंदाज में ट्वीट किया, 'JNUSU अध्यक्ष के खिलाफ FIR को समझा जा सकता है, उसने अपने सिर से एक राष्ट्रवादी और देशप्रेमी लोहे की रॉड को कैसे रोका, ये राष्ट्रविरोधी हमारे गरीब गुंडों को ठीक से लाठी भी नहीं घुमाने देते, वे हमेशा अपने शरीर को आगे कर लेते हैं, मुझे पता है कि उन्हें आहत होना पसंद है।''
बता दें कि JNU मामले में अब तक 4 FIR दर्ज की गई हैं। दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को नकाबपोश हमलावरों ने यूनिवर्सिटी कैंपस में तोड़फोड़, मारपीट के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक किसी हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। आज भी देश की कई यूनिवर्सिटियों में छात्र हिंसा को लेकर प्रदर्शन कर सकते हैं।