Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जापान ने कहा, हम LAC पर यथास्थिति में बदलाव की किसी भी एकतरफा कोशिश का विरोध करते हैं

जापान ने कहा, हम LAC पर यथास्थिति में बदलाव की किसी भी एकतरफा कोशिश का विरोध करते हैं

जापान ने कहा है कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति में बदलाव के लिए किए गए किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करता है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 03, 2020 13:45 IST
Japan on LAC, Japan China LAC, Harshwardhan Shringla, Satoshi Suzuki
Image Source : TWITTER.COM/EOJININDIA जापान ने कहा है कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति में बदलाव के किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करेगा।

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच जारी विवाद के संदर्भ में जापान की तरफ से एक बेहद ही महत्वपूर्ण बयान आया है। जापान ने कहा है कि वह वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर यथास्थिति में बदलाव के लिए किए गए किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करता है। यह बयान भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी की तरफ से आया है। सुजुकी ने भारत के विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला से फोन पर हुई बातचीत के बाद इस मुद्दे पर जापान की प्रतिक्रिया के बारे में बताया।

‘उम्मीद है कि बातचीत के द्वारा सुलझेंगे मुद्दे’

भारत में जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी ने यह भी कहा कि उनका देश उम्मीद करता है कि इस मुद्दे का हल बातचीत के जरिए निकल निकल जाएगा। सुजुकी ने कहा, ‘मेरी विदेश सचिव श्रृंगला से अच्छी बातचीत हुई है। मैंने एलएसी के हालात के साथ-साथ शांतिपूर्ण समाधान की तरफ बढ़ने की भारत सरकार की नीति के बारे में जानकारी देने के लिए उनकी सराहना की। जपान यथास्थिति बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास का विरोध करता है।’


चीन से विवाद के बीच PM मोदी अचानक पहुंचे लेह
बता दें कि पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के कुछ ही दिनों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अचानक लेह पहुंचे। यहां उन्होंने थलसेना, वायुसेना और आईटीबीपी के जवानों से बातचीत की। मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत ने लद्दाख में अपनी भूमि पर आंख उठाकर देखने वालों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत मित्रता की भावना का सम्मान करता है लेकिन यदि कोई उसकी भूमि पर आंख उठाकर देखता है तो वह इसका उचित जवाब देने में भी सक्षम है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement