नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बड़ी आंतकी साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस अधिकारी एसडी सिंह जामवाल ने बताया कि कल रात जम्मू के गांधी नगर से आंतकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकी का नाम इरफान हुसैन है। पुलिस ने बताया कि आतंकी की गिरफ्तारी के बाद जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार आतंकी से उसके प्लान और शहर तथा इसके बाहर उसके कॉन्टैक्ट्स के बारे में पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार हुसैन, जम्मू से 8 ग्रेनेड की सप्लाई करने दिल्ली आ रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी के पास से 60 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आतंकी 'हरकत उल अंसार गजवा ए हिंद' आंतकी संगठन से जुड़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू से नई दिल्ली जा रही एक बस की तलाशी के दौरान यह आतंकी गिरफ्त में आया। SOG की टीम ने पुख्ता जानकारी के आधार पर इंटेलिजेंस विंग के साथ मिलकर बस की तलाशी के दौरान श्रीनगर के डंगरपोरा निवासी आतंकी इरफान हुसैन को धर दबोचा। आतंकी के बारे में पहले ही सूचना मिल गई थी कि वह हथियार लेकर जा रहा है।