जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर में घाटी को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाला एकमात्र सड़क मार्ग जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार को एकतरफा यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से यहां कहा, "आज (मंगलवार) केवल जम्मू से श्रीनगर जाने वाले वाहनों को राजमार्ग पर जाने की अनुमति होगी और विपरीत दिशा से किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। द्विमार्गीय यातायात को तभी खोला जाएगा जब राजमार्ग को पूरी तरह से यातायात लायक बना दिया जाए।"
300 किलोमीटर से अधिक लंबा यह राजमार्ग राज्य में लगातार बारिश के कारण बंद कर दिया गया था। बारिश से भूस्खलन के कारण मार्ग कई जगह बाधित हो गया था।
अधिकारी ने कहा, "कल (सोमवार) 8,000 से अधिक वाहनों को राजमार्ग पर जाने दिया गया। इनमें खाने-पीने का सामान भरा हुआ था। वे वाहन घाटी में पहुंच चुके हैं।"
राजमार्ग बाधित होने के कारण घाटी और राज्य के कई दूरदराज के क्षेत्रों में अक्सर आवश्यक वस्तुओं की कमी पड़ जाती है, जिससे महंगाई और कालाबाजारी बढ़ जाती है।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने का एकमात्र सतही मार्ग है और यह सर्दियों में बर्फबारी के कारण अक्सर बंद हो जाता है।