Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग 5वें दिन भी बंद, आपूर्ति प्रभावित

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग 5वें दिन भी बंद, आपूर्ति प्रभावित

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर राज्य में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला अतिमहत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रविवार को लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा। इसके बंद होने से घाटी में रोजमर्रा के जीवन

IANS
Published : April 05, 2015 11:01 IST

जम्मू: जम्मू एवं कश्मीर राज्य में घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला अतिमहत्वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग रविवार को लगातार पांचवें दिन भी बंद रहा। इसके बंद होने से घाटी में रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली जरूरी चीजों का टोटा हो रहा है। जम्मू के यातायात विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के मगरकोट और रामबन सेक्टर में तीन अन्य जगहों पर हुए ताजा भूस्खलन की वजह से हमारी मार्ग साफ करने की कोशिशें प्रभावित हुई हैं।"

उन्होंने कहा, "राजमार्ग कल (शनिवार) अपराह्न् खोला गया था, ताकि घाटी के लिए जरूरी चीजों की आपूर्ति करने जा रहे ट्रकों को वहां से निकाला जा सके, लेकिन मगरकोट और रामबन जिले में तीन अन्य जगहों पर हुए ताजा भूस्खलन की वजह से राजमार्ग दोबारा बंद कर दिया गया है।"

अधिकारी ने कहा, "राजमार्ग पर आज (रविवार) दोनों में से किसी भी दिशा से किसी यातायात की आवाजाही नहीं होगी। सफर पर निकलने के इच्छुक मुसाफिरों को हमारी सलाह है कि निकलने से पूर्व जम्मू एवं श्रीनगर में स्थित हमारे नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर लें।"

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद होने की वजह से कश्मीर घाटी में सब्जियों, दालों, मीट, चिकन, अंडों और रसोई गैस व मिट्टी के तेल सहित अन्य जरूरी चीजों की कमी हो गई है।

राज्य के मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोट्स ने आईएएनएस को बताया कि जम्मू एवं कश्मीर में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।

सोनम ने कहा, "जम्मू एवं कश्मीर में अगले तीन से चार दिनों तक मौसम मुख्य तौर पर शुष्क बने रहने की संभावना है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement