Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल, 270 किमी. लंबे हाइवे पर फसे हैं सैकड़ों वाहन

जम्मू कश्मीर राजमार्ग पर एकतरफा यातायात बहाल, 270 किमी. लंबे हाइवे पर फसे हैं सैकड़ों वाहन

पिछले पांच दिन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीर की ओर जाने वाले यातायात को शनिवार को बहाल दिया गया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 02, 2019 13:15 IST
Jammu Kashmir
Jammu Kashmir

पिछले पांच दिन से बंद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीर की ओर जाने वाले यातायात को शनिवार को बहाल दिया गया। वहीं, राज्य के कई हिस्सों में ताजा बर्फबारी और बारिश हुई। अधिकारियों ने बताया कि सभी मौसमों में कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाले एकमात्र मार्ग को कई जगह भूस्खलन और रामबन के निकट सड़क का एक हिस्सा धंस जाने के बाद सोमवार को बंद कर दिया गया था। तब से 270 किलोमीटर लंबे इस अहम राजमार्ग पर हजारों वाहन फंसे हुए थे। 

सड़क की मरम्मत करने और फंसे हुए वाहनों को हटाने के बाद अधिकारियों ने शनिवार को जम्मू से कश्मीर जाने वाले यातायात को बहाल कर दिया। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वाहनों को जम्मू से श्रीनगर जाने की आज (शनिवार) सुबह अनुमति दे दी गई और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक जवाहर सुरंग तथा बनिहाल इलाकों में बर्फबारी और राजमार्ग पर बारिश के बावजूद यातायात सुचारू रूप से चल रहा था।’’ 

उन्होंने कहा कि जवाहर सुरंग के पास जमीन पर करीब तीन इंच बर्फ जमा हो गई लेकिन इसका यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि अधिकारियों ने चालकों को सावधान रहने का निर्देश दिया है। मौसम वैज्ञानिकों ने ऊपरी इलाकों में रविवार शाम तक हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना जताई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement