श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर को पर्यटकों के लिए जल्द ही खोला जाएगा। सरकार इसके लिए जल्द ही गाइडलाइन जारी करेगी। उपराज्यपाल ने उच्चस्तरीय बैठक में इससे संबंधित निर्देश दिए हैं। जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
इधर, जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक 19 विभागों को उनके रिकॉर्ड के साथ दरबार मूव के तहत श्रीनगर में स्थानांतरित किया गया है। इन विभागों में सामान्य प्रशासन विभाग, कानून एवं न्याय, संसदीय मामलों का विभाग, नागरिक उड्डयन, संस्कृति, संपदा विभाग, वित्त विभाग, फूलों की खेती से संबंधित विभाग, उच्च शिक्षा, आतिथ्य और प्रोटोकॉल, उद्योग और वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी, श्रम एवं रोजगार, समाज कल्याण, स्कूली शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, युवा, सेवा एवं खेल विभाग शामिल हैं।