Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलवामा पुलिस लाइंस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, कई घायल

पुलवामा पुलिस लाइंस पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद, कई घायल

बता दें कि इससे पहले बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्वयंभू जिला कमांडर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर जाल बिछाया था।

Edited by: India TV News Desk
Updated : August 26, 2017 11:13 IST
Pulwama-Police-Lines
Pulwama-Police-Lines

नई दिल्ली: आतंकियों ने शनिवार सुबह जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में पुलिस लाइंस पर हमला कर दिया। पुलिस लाइन में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया है। इस हमले में दो जवान शहीद हुए हैं जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान और एक पुलिसकर्मी शामिल है। वहीं इस हमले में सुरक्षाबलों के सात जवान घायल हो गए हैं जिसमें पुलिसवाले और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं। सुरक्षाबलों के जवान लगातार आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। अभी भी मुठभेड़ चल रही है। पुलिस लाइन के दो ब्लॉक में आतंकी छिपे हैं और सभी पुलिस के यूनिफॉम में है। मौके पर लोगों को इमारत से निकाला जा चुका है। ये भी पढ़ें: चीन को हवा में घेरने का चक्रव्यूह, हिंदुस्तान ने चलाया अपना ब्रह्मास्त्र

बता दें कि इससे पहले बुधवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्वयंभू जिला कमांडर को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराया था। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर जाल बिछाया था।

बांदीपोरा में उस वाहन को रोका गया जिसमें लश्कर कमांडर मौजूद था। आतंकवादी ने भागने का प्रयास किया और सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद जवाबी गोलीबारी में यह आतंकी मारा गया। ललहारी 2015 में लश्कर में शामिल हुआ था। वह कई आतंकी घटनाओं में शामिल था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement