Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. SPO फयाज अहमद का मर्डर: IGP कश्मीर बोले- जैश के पाकिस्तानी आतंकी समेत 2 को कर रहे ट्रैक, जल्द करेंगे ढेर

SPO फयाज अहमद का मर्डर: IGP कश्मीर बोले- जैश के पाकिस्तानी आतंकी समेत 2 को कर रहे ट्रैक, जल्द करेंगे ढेर

लवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या के मामले पर आज IGP कश्मीर विजय कुमार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि घटना में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी मिलिटेंट और एक लोकल मिलिटेंट शामिल था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 29, 2021 12:45 IST
Jammu kashmir SPO Fayaz Ahmad IGP kashmir says We will neutralise  local & a Pakistani militant of J
Image Source : ANI SPO फयाज अहमद का मर्डर:  IGP कश्मीर बोले- जैश के पाकिस्तानी आतंकी समेत 2 को कर रहे ट्रैक, जल्द कर

श्रीनगर. पुलवामा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या के मामले पर आज IGP कश्मीर विजय कुमार ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि घटना में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी मिलिटेंट और एक लोकल मिलिटेंट शामिल था। जिसकी पहचान हो गई है। हम उन्हें ट्रैक कर रहे हैं और बहुत जल्दी ही उनको मार गिराएंगे।

ड्रोन अटैक के सवाल पर IGP कश्मीर ने कहा कि यह एक तकनीकी खतरा है। हम प्रौद्योगिकी के साथ इसका जवाब देंगे। हमने कल ड्रोन खतरे के संबंध में 15 कोर मुख्यालय में एक बैठक की थी। एक और ड्रोन आज डल झील के ऊपर देखा गया। पुलिस ने इसे जब्त कर एफआईआर दर्ज कर ली है। जांच जारी है। इसके अलावा उन्होंने प्रेस वार्ता में जम्मू-कश्मीर के पारिमपोरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए  दो आतंकवादियों के बारे में जानकारी दी।

लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नदीम अबरार ढेर

पारिमपोरा में दो आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर नदीम अबरार था और दूसरा आतंकवादी पाकिस्तान का नागरिक था। अबरार हत्या के कई मामलों में शामिल था और उसे सोमवार को पारिमपोरा में वाहनों की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया था। अबरार ने पूछताछ में बताया कि उसने मलूरा में एक जगह एके-47 राइफल छुपाई है, जहां पहुंचने पर मकान के भीतर छिपे उसके पाकिस्तानी साथी ने गोलीबारी की। मुठभेड़ में अबरार तथा पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया।

पुलिस को आतंकवादियों द्वारा राजमार्गों पर हमला करने की खुफिया जानकारी मिली थी और इसकी गंभीरता को देखते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस तथा केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कई स्थानों पर नाकेबंदी की थी। पारिमपोरा नाके पर, एक वाहन को रोका गया और उसमें बैठे लोगों से उनके बारे में जानकारी मांगी गई। तभी पीछे सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने बैग में से ग्रेनेड निकालने की कोशिश की, लेकिन पुलिस दल ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। वाहन चालक और उस व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया। मास्क उतारने के बाद पता चला कि वह लश्कर का कमांडर अबरार था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement