Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में 'बेटी बचाओ' के पोस्टर में गद्दार, अफसर सस्पेंड

कश्मीर में 'बेटी बचाओ' के पोस्टर में गद्दार, अफसर सस्पेंड

हैरान करने वाली बात ये है कि इस पोस्टर में मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी, लता मंगेश्कर, किरण बेदी और महबूबा मुफ्ती की भी तस्वीरें है। इन सबके साथ आशियां अंद्राबी की तस्वीर लगायी गयी है। आसिया अंद्राबी फिलहाल जेल में बंद हैं।

Edited by: India TV News Desk
Updated on: October 12, 2017 8:50 IST
Asiya-Andrabi- India TV Hindi
Asiya-Andrabi

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर सरकार के पोस्टर में पाकिस्तान परस्त अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी की तस्वीर लगाने के लिए एक अफसर को सस्पेंड कर दिया है। अनंतनाग के डीसी ने आसिया अंद्राबी की फोटो लगाने पर कोकरनाग की सीडीपीओ शमीना अख्तर को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही एसडीएम को जांच के आदेश भी दे दिये गये हैं। ये बैनर पोस्टर्स जम्मू कश्मीर के टूरिज्म डिपार्टमेंट की ओर से लगाए गए थे। ये भी पढ़ें: हनीप्रीत ने राम रहीम के साथ नायजाज रिश्ते को कबूला, उगले सारे राज?

हैरान करने वाली बात ये है कि इस पोस्टर में मदर टेरेसा, इंदिरा गांधी, लता मंगेश्कर, किरण बेदी और महबूबा मुफ्ती की भी तस्वीरें है। इन सबके साथ आशियां अंद्राबी की तस्वीर लगायी गयी है। आसिया अंद्राबी फिलहाल जेल में बंद हैं।

पोस्टर का उद्देश्य उपलब्धियां हासिल करने वाली देश की महिलाओं को दिखाना है। इसे दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग इलाके में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित एक समारोह में लगाया गया था। अंद्राबी पाकिस्तान समर्थक दुख्तरान-ए-मिल्लत संगठन की प्रमुख हैं।

इस पोस्टर में मदर टेरेसा, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, महान गायिका लता मंगेशकर, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के साथ आसिया की तस्वीर भी है। अंद्राबी को अलगाववादी गतिविधियों के कारण वर्तमान में जन सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल में बंद किया गया है।

आसिया के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं जिनमें पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त और पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस 23 मार्च को पाकिस्तानी झंडा फहराना भी शामिल है। इस पर टिप्पणी के लिए किसी आधिकारिक प्रवक्ता या सरकार के किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं हो सका है। 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रमुख अभियानों में से एक है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement