Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर में साल के आखिरी दिन भी ना'पाक' हमला, 5 जवान शहीद, 2 आतंकी मारे गए

कश्मीर में साल के आखिरी दिन भी ना'पाक' हमला, 5 जवान शहीद, 2 आतंकी मारे गए

लीथपुरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में मौजूद है। पुलवामा का यह प्रमुख कमांडो ट्रेनिंग कैम्प है...

Edited by: India TV News Desk
Updated : December 31, 2017 21:16 IST
CRPF personnel paying floral tribute
CRPF personnel paying floral tribute

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के एक शिविर पर भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने आज फिदायीन हमला किया जिसमें पांच जवान शहीद हो गए और चार अन्य घायल हो गए। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों को खत्म करने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान शिविर में इमारत के एक हिस्से में छिपे दो आतंकी मारे गए।

सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया, ‘‘रात करीब दो बजे भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादी शिविर में घुस आए। वे अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर और स्वचालित हथियारों से लैस थे। उन्होंने शिविर में मौजूद संतरियों को ललकारा।’’

सीआरपीएफ के जन संपर्क अधिकारी (पीआरओ) राजेश यादव ने बताया कि आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए। घायल जवानों की बाद में मौत हो गयी। घायल कर्मियों में एक की पहचान नौगाम निवासी सैफुद्दीन के तौर पर हुई थी।

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद ने बताया कि सुरक्षा बलों को पिछले तीनों से कश्मीर घाटी में आतंकी हमले के बारे में खुफिया सूचनाएं मिली थी। हमले को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताते हुए वैद ने कहा ‘‘पिछले दो-तीन दिनों से खुफिया सूचनाएं थी। वे (आतंकी) कोशिश कर रहे थे। शायद उन्हें पहले घुसने का मौका नहीं मिला। इसलिए उन्होंने रात को हमला किया।’’

शिविर में कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियानों के मुकाबले के लिए जवानों को शामिल करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र भी चलाया जा रहा है। इस शिविर में जम्मू कश्मीर पुलिस की एक टीम भी स्थित है।

कहा है लीथपुरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर?

लीथपुरा कमांडो ट्रेनिंग सेंटर साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में मौजूद है। पुलवामा का यह प्रमुख कमांडो ट्रेनिंग कैम्प है। यहां पर जवानों को खासतौर से फिदायीन हमलों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाती है, बाद में उन्हें एंटी फिदायीन निरोधी दस्ते में शामिल कर लिया जाता है। कैम्प में जवानों को फिदायीन हमलों से निपटने की कई तरह की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें बिल्डिंग में पनाह लेने या किसी कैम्प के अंदर घुसपैठ से जुड़े हमले से की ट्रेनिंग शामिल है। कैम्प में पचास-पचास जवानों के बैच में ट्रेनिंग दी जाती है। लेकिन इस बार आतंकवादियों ने इसी एंटी फिदायीन कमांडो वाले कैम्प को निशाना बनाया है।

देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement