Pulwama attack: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों को निशाना बना कर किये गये फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 42 जवान शहीद हो गए। हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है। जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवानों का एक बड़ा काफिला हाइवे से गुजर रहा था। इस काफिले में सीआरपीएफ की 78 गाड़ियां थी। इसी बीच जवानों से भरी बस पर आत्मघाती हमला किया गया।
बताया गया कि आत्मघाती हमलावर विस्फोटकों से भरी कार को लेकर बसों के काफिले में घुस गया और जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस ब्लास्ट की जद में 4 बसें आ गई। ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने काफिले पर गोलीबारी भी की। इस हमले में सीआरपीएफ के 42 जवानों के शहीद हो गए जबकि कई घायल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। आत्मघाती हमलावर का नाम आदिल बताया जा रहा है। इस हमले हताहतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है।