जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने शनिवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी की। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि सीमा पार से सुबह करीब दस बजे किरनी सेक्टर में हल्के हथियारों से गोलीबारी शुरू हुई जिसका भारतीय सेना ने कड़ा जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बिना उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया और दिनभर दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। बाद में प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने खारी करमारा सेक्टर में भी शाम 7.45 बजे के आसपास गोलीबारी की और मोर्टार दागे। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना की ओर से कड़ी जवाबी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत की तरफ से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। (इनपुट-भाषा)