नई दिल्ली: सुरक्षाबलों ने रमजान के महीने में भले ही सीजफायर का ऐलान कर रखा है लेकिन आतंकी अपनी नापाक मंसूबों को अंजाम देने में अब भी जुटे हुए हैं। सोमवार को आतंकियों ने अनंतनाग में दो जगह हमले किए। पहला हमला बैंक में किया गया जबकि दूसरा हमला पूर्व मंत्री के घर पर किया। आतंकियों ने अनंतनाग के बिजबेहड़ा इलाके में जम्मू कश्मीर बैंक की शाखा से करीब 1 लाख 72 हजार रुपये लूट लिए। इतना ही नहीं लूटपाट को अंजाम देने के बाद भागते हुए आतंकियों ने बैंक के गार्ड से 12 बोर की राइफल भी छीन ली।
दोपहर में आतंकियों ने बैंक में लूटपाट की तो रात होते होते आतंकियों ने अनंतनाग में ही पूर्व मंत्री पीर हुसैन के घर पर धावा बोल दिया। हमला कर आतंकी सुरक्षाकर्मियों से हथियार छीनना चाहते थे लेकिन पूर्व मंत्री के घर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी हमला किया जिससे आतंकी मौके से फरार हो गए।
बता दें कि अनंतनाग के जिस बिजबेहड़ा इलाके में बैंक लूट की ये वारदात हुई है, वो जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती का गृह क्षेत्र है। दक्षिण कश्मीर का एक संवेदनशील इलाका कहे जाने वाले बिजबेहड़ा में इससे पहले भी कई आतंकी वारदातें हो चुकी हैं।