Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 6 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6 आतंकवादियो को मार गिराया है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 09, 2017 22:31 IST
Indian Army- India TV Hindi
Indian Army

जम्मू कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 6  आतंकवादियो को मार गिराया है। पिछले 48 घंटे में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करते हुए कुल 12 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। घटना के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। पिछले कुछ दिनों में कई बार आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश हो चुकी है। गुरुवार को भी उरी और नौगाम सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, जिन्हें सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

बता दें कि गुरुवार को उरी सेक्टर में करीब 6 आतंकी घुसपैठ की कोशिश में थे, जिन्हें रोकने की कोशिश में दो जवान घायल हो गए। गुरुवार को ही नौगाम में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। हालांकि तीनों आतंकियों को जवानों ने मार गिराया। आपको बता दें कि गर्मियों के मौसम में बर्फ पिघलने के साथ ही नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें तेज जाती हैं। 

इस बारे में विवरण देते हुए सेना के अधिकारी ने बताया कि सीमा पार से घाटी में चुपके से प्रवेश करने की कोशिश कर रहे आतंकवादियों की आवाजाही को सैनिकों ने देखा। इसके बाद उरी में कल से घुसपैठ-रोधी अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान छह आतंकियों को मार गिराया गया। अधिकारी ने बताया कि सैनिकों ने घुसपैठियों को ललकारा, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। इस दौरान छह आतंकवादी मार गिराए गए। एक रक्षा प्रवक्ता ने कल बताया था कि सैनिकों ने 24 घंटे के भीतर नियंत्रण रेखा के समीप कई सेक्टरों में सीमा पार से घुसपैठियों को भारत में भेजने की पाकिस्तानी सेना की कई कोशिशों को विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सात आतंकी मारे गए। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement