जम्मू कश्मीर में रविवार सुबह से जारी सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो गई है। कई घंटों की मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने उस घर को बम से उड़ा दिया, जिसमें आतंकवादी छिपे हुए थे और सुरक्षाबलों पर गोलियां चला रहे थे। सुरक्षा बलों के मुताबिक इस कार्रवाई में 5 आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया गया है।
आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बलों के जवानों को ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ रहा है। आतंकियों के मारे जाने की खबर मिलने के बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। जिसमें सीआरपीएफ के चार जवानों के घायल होने की खबर है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के देवसर क्षेत्र के केलाम में रविवार सुबह सुरक्षाबल खोजी अभियान चला रहे थे। तभी मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों ओर से जमकर गोलाबारी हुई। सुरक्षा बलों को एक घर में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया ।