जम्मू कश्मीर में आज सुबह एक बार फिर सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एन्काउंटर हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह एन्काउंटर कुलगाम जिले के गोपालपुरा क्षेत्र में हुआ। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अभी भी यहां 2 से 3 आतंकी छिपे होने की आशंका है। सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
बता दें कि सेना के जवानों को ख़बर मिली थी कि इलाके में 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। लिहाज़ा देर रात ऑपरेशन शुरू हुआ और सुबह होने तक एक आतंकी ढेर कर दिया गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है। दोनों तरफ़ से गोलाबारी की खबर आ रही है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया। प्रवक्ता ने बताया, ‘‘तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। इसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।’’
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये और मुठभेड़ स्थल से शव बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मारे गये आतंकवादियों की शिनाख्त और उनके संगठन की संबद्धता की पहचान की जा रही है।’’ प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद बरामद कर लिया गया है।