Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू और कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

जम्मू और कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 13, 2019 9:35 IST
Jammu & Kashmir: Encounter between terrorists and security forces underway in Pulwama
Jammu & Kashmir: Encounter between terrorists and security forces in Pulwama | PTI Representational

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। रत्नीपोरा इलाके में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा, 'शुरुआती गोलीबारी में 3 जवान घायल हो गए। उन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।' उन्होंने कहा कि कम से कम दो और आतंकवादी अब भी छिपे हैं और दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

मुठभेड़ की खबर फैलते ही युवाओं ने अभियान को बाधित करने के लिए सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष शुरू कर दिया। जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। जम्मू क्षेत्र के बनिहाल और कश्मीर घाटी के बीच रेल सेवाओं को भी एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है।  बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार रात आर्मी कैंप के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। सतर्क सुरक्षाबलों ने तुरंत पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। मामले में 2 लोगों से पूछताछ भी की गई थी।

आपको बता दें कि 10 फरवरी को कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 5 आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए आतंकियों की पहचान वसीम अहमद राथर, अकीब नजीर मीर, परवेज अहमद भट, इदरीस अहमद भट और जाहिद अहमद पर्रे के रूप में की गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, यह हिजबुल और लश्कर का जॉइंट ग्रुप था। पुलिस को मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिले थे। मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement