नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है? देश का हर नागरिक इस सवाल का जवाब जानने को बेताब है, पिछले 1 हफ्ते से सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर अपनी नीति में तेजी से जो बदलाव किया है उसके बाद पूरे देश ऐसी संभावना जता रहा है कि सरकार जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने जा रही है, हालांकि वह बड़ा फैसला क्या होगा इसकी जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई थी। लेकिन सोमवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि सरकार ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाने का फैसला किया है।
जम्मू-कश्मीर को लेकर पिछले 24 घंटें में जो बातें सामने आई हैं वह इस तरह से हैं।
- केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 370 को हटाने का फैसला किया है।
- केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाने का फैसला किया है, लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग करने का पैसला, वह भी अलग केंद्र शासित राज्य होगा
- जम्मू-और श्रीनगर में धारा 144 लागू कर दी गई है, किसी भी तरह की जनसभा की इजाजत नहीं है
- उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है
- सोशल मीडिया पर अफवाहें रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और साथ में लैंडलाइन टेलिफोन सेवा को भी बंद कर दिया गया है।
- रविवार रात से जम्मू-कश्मीर में समाचार चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया गया है।
- जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज सहित तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है
- जम्मू-कश्मीर में फंसे अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, एयर इंडिया ने हवाई किराया 7 हजार रुपए प्रति व्यक्ति पर स्थिर किया है
- राज्य में सुरक्षाबलों की 100 से ज्यादा कंपनियां तैनात की गई हैं
- जम्मू-कश्मीर के 3 जिलों यानि बनिहाल, किस्तवाड़ा और राजौरी में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
- जम्मू-कश्मीर के कुछ सांसदों ने सोमवार को संसद भवन के बाहर सरकार के कदमों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है।