Thursday, January 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलवामा में आतंकवादियों ने कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या की, CM महबूबा ने की निंदा

पुलवामा में आतंकवादियों ने कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या की, CM महबूबा ने की निंदा

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक स्थानीय कांग्रेस नेता की आज गोली मार कर हत्या कर दी और दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 25, 2018 19:50 IST
Jammu and Kashmir: Senior politician Ghulam Nabi Patel shot dead by terrorists in Pulwama
Image Source : ANI Jammu and Kashmir: Senior politician Ghulam Nabi Patel shot dead by terrorists in Pulwama

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक स्थानीय कांग्रेस नेता की आज गोली मार कर हत्या कर दी और दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के राजपुरा चौक के निकट आतंकवादियों ने तीन लोगों को गोली मार कर घायल कर दिया। इसमें से गुलाम नबी पटेल नामक एक घायल व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। 

उन्होंने बताया कि मरने वाले पटेल की पहचान शादीमार्ग इलाका निवासी के रूप में की गयी है और वह कांग्रेस पार्टी जुड़े थे। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस हत्या की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘वरिष्ठ कांग्रेस नेता जी एन पटेल के परिवार के लिए हार्दिक संवेदना प्रकट करती हूं जिनकी आतंकवादियों ने आज राजपुरा में गोली मार कर हत्या कर दी। ऐसी कायराना हरकतों से कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है।’’ 

पुलिस अधिकारी के अनुसार दो घायल पुलिसकर्मियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement