Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. VIDEO: BSF के मुंहतोड़ जवाब से हालत हुई पतली, पाकिस्तानी रेंजर्स ने की फायरिंग रोकने की गुजारिश

VIDEO: BSF के मुंहतोड़ जवाब से हालत हुई पतली, पाकिस्तानी रेंजर्स ने की फायरिंग रोकने की गुजारिश

अपने बंकर तबाह होता देख पाकिस्तानी रेंजर्स की हालत पतली हो गई...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 20, 2018 13:20 IST
Pakistani Rangers plead BSF to stop obliterating its bunkers across border | India TV- India TV Hindi
Pakistani Rangers plead BSF to stop obliterating its bunkers across border | India TV

श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना की तरफ से सीमा पर की जा रही गोलीबारी का बॉर्डर सिक्यॉरिटी फोर्स (BSF) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। BSF ने रॉकेट लॉन्चर से हमला करते हुए पाकिस्तानी सेना के कम से कम 2 बंकरों को तबाह कर दिया। हमले से पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया और अब पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF से फायरिंग रोकने की गुजारिश की है। एक वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीमा पर पाकिस्तान की गोलीबारी का भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

दरअसल, पाकिस्तानी सेना पिछले 3 दिनों से जम्मू-कश्मीर के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अकारण गोलीबारी कर रही थी। इस गोलीबारी की वजह से BSF के एक जवान और चार आम नागरिकों की मौत हो गई थी। यही नहीं, कम से कम एक दर्जन लोग पाकिस्तान की गोलीबारी के चलते घायल भी हुए थे। पाकिस्तान बॉर्डर पर आरएस पुरा और जम्मू के अर्निया सेक्टर में गोलीबारी कर रहा था, लेकिन अब BSF की जवाबी कार्रवाई से उसके हाथ-पांव फूल गए हैं।

वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह सीमा सुरक्षा बल द्वारा दागे गए रॉकेट से पाकिस्तानी सेना के दो बंकर तिनकों की तरह उड़ गए। यह वीडियो 19 मई का बताया जा रहा है। भारत की इस जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान के होश उड़ गए और पाकिस्तानी रेंजर्स ने BSF से फायरिंग रोकने की गुजारिश की। इस तरह BSF ने न सिर्फ अपने एक जवान की मौत का बदला लिया है, बल्कि पाकिस्तानी सेना के होश भी ठिकाने लगा दिए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement