Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादियों पर 30 लाख का ईनाम घोषित किया

जम्मू-कश्मीर: पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकवादियों पर 30 लाख का ईनाम घोषित किया

जम्मू और कश्मीर के जिला पुलिस किश्तवार ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकवादियों पर 30 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि देने का ऐलान की है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 28, 2019 12:59 IST
Jammu and Kashmir, Kishtwar, Hizbul Mujahideen
Image Source : ANI Jammu and Kashmir: Kishtwar Police announced cash award of 30 lakhs on Hizbul Mujahideen's 3 terrorists

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर के जिला पुलिस किश्तवार ने हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े तीन आतंकवादियों  के बारे में जानकारी देने पर 30 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि देने का ऐलान किया है। इन आतंकवादियों में मोहम्मद अमीन पर 15 लाख रुपए का इनाम है। जबकि रियाज अहमद और मुदस्सिर हुसैन प्रत्येक पर 7.5 लाख रुपए का इनाम का ऐलान किया गया हैं। इसके अलावा हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों ने 2018 में जम्मू-कश्मीर में 328 बार घुसपैठ की कोशिश की, जो बीते पांच साल में सबसे अधिक है। इनमें से 143 प्रयासों में वे सफल रहे। 

गृह मंत्रालय 2018-19 की रिपोर्ट में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर में बीते साल 257 आतंकवादी मारे गए और 91 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए, जो बीते पांच साल में सर्वाधिक है। रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि के दौरान 39 आम लोगों की भी मौत हुई। 

रिपोर्ट में कहा गया था कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों ने 2018 में 328 बार जम्मू-कश्मीर में घुसने की कोशिश की, जिनमें से 143 प्रयासों में वे सफल रहे। रिपोर्ट के अनुसार 2017 में घुसपैठ के 419 प्रयास किये गए, जिनमें से 136 सफल रहे। 2016 में ऐसी 371 कोशिशें की गईं, जिनमें से 119 सफल रहीं। वहीं 2015 में 121 बार घुसपैठ का प्रयास किया गया, जिनमें से 33 में उन्हें सफलता मिली। 2014 में 222 बार घुसपैठ की कोशिश हुई और 65 कोशिशें सफल रहीं। 

रिपोर्ट के अनुसार 2018 में जम्मू-कश्मीर में हुई 614 आतंकी घटनाओं में कुल 257 आतंकवादी मारे गए, 91 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 39 लोगों की जान चली गई। रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर में 2018 में सुरक्षाकर्मियों की शहादत, आतंकवादियों के ढेर होने और आतंकी घटनाओं के आंकड़े बीते पांच साल में सबसे ज्यादा रहे। वहीं 2017 में 342 आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें 213 आतंकवादी मारे गए, 80 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 40 नागरिकों की मौत हुई। इसी प्रकार 2016 में हुईं 322 आतंकी घटनाओं में 150 आतंकवादी मारे गए, 82 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 15 आम लोगों की मौत हुई जबकि 2015 में 208 आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें 108 आतंकवादी मारे गए, 39 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 17 लोगों की जान गई। 

रिपोर्ट में कहा गया था कि 2014 में जम्मू-कश्मीर 222 आतंकी घटनाएं हुईं, जिनमें 110 आतंकवादी ढेर हुए, 47 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 28 आम लोगों की मौत हुई। गृह मंत्रालय की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है, "जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की शुरुआत (1990 में) के बाद से 31 मार्च 2019 तक 14,024 लोगों की मौत हो चुकी है और 5,273 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement