Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आप की अदालत: महबूबा ने कठुआ रेप केस की जांच पर दिखाई संतुष्टि, CBI जांच की मांग पर दिया ये जवाब

आप की अदालत: महबूबा ने कठुआ रेप केस की जांच पर दिखाई संतुष्टि, CBI जांच की मांग पर दिया ये जवाब

कठुआ में आठ साल की बच्ची के साथ मंदिर में गैंगरेप करने का आरोप है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: July 08, 2018 12:33 IST
जम्मू और कश्मीर की...- India TV Hindi
जम्मू और कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कठुआ रेपकेस पर राजनीति को दुखद बताया। 

नई दिल्ली: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो आप की अदालत की इस हफ्ते की मेहमान जम्मू और कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कठुआ रेपकेस पर राजनीति को दुखद बताया। आठ साल की बच्ची के साथ की गई बर्बरता पर महबूबा काफी भावुक दिखी साथ ही इस केस पर बीजेपी के साथ उनके मतभेद साफ नजर आए। इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवाल पर महबूबा ने कहा कि," आज भी अगर ये वाकया याद आता है तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। मैंने इस पूरे विवाद पर सबसे कम बोला क्योंकि मेरी भी दो बच्चियां है। हमारे मुल्क का झंडा, इतना सम्मानित झंडा, जिसको हम सलाम करते हैं और जिनपर रेप का आरोप था उनके समर्थन में उसे लेकर चले गए।"

इस पूरे केस की जांच पर उठ रहे सावलों पर महबूबा ने कहा कि, "ये तो कोर्ट तय करेगा, लेकिन जिस तरह से क्राइम ब्रान्च ने इस केस की जांच की वो बेहद अच्छे तरह से की।" इसके बाद क्राइम ब्रांच में शामिल अधिकारियों पर आतंक समर्थक होने के लग रहे आरोपों पर महबूबा ने कहा कि,"एक तो एसएसपी जाला है। जो कश्मीरी पंडित है। आपको लगता है कि वो आतंकियों का समर्थक हो सकता है।' साथ ही इस केस की सीबीआई जांच की मांग पर महबूबा ने कहा कि जो पीड़ित परिवार है वो तय करेंगे की वो किस जांच से संतुष्ट है। महबूबा मुफ्ती ने इस केस का हिन्दू मुस्लिम भाईचारा बिगाड़ने के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement