नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर के पर्वतीय डोडा जिले में गुरुवार को बादल फटने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई मकान तथा दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं। डोडा के ठाठरी इलाके के ऊपरी हिस्से में रात करीब दो बजे बादल फटा जिसकी वजह से पहाड़ी मलबा और कीचड़ ठाठरी कस्बे में घुस गया। ये भी पढ़ें: दलालों के चक्कर में न पड़ें 60 रुपए में बन जाता है ड्राइविंग लाइसेंस
जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। अभी तक 4 लोगों को मलबे से ज़िंदा निकाला गया है जबकि कई लोग मलबे में अब भी फंसे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि ठठरी शहर में मध्यरात्रि के बाद बादल फटने के कारण इलाके में बाढ़ आ गई।
पुलिस ने कहा, "हमने अब तक ढहे हुए मकानों के मलबे में से तीन शव बरामद किए हैं। दो लोगों को जीवित बाहर निकाला गया है। बचाव अभियान जारी है।" बादल फटने के कारण करीब आधा दर्जन घर और चार दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
ये भी पढ़ें: अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...
इस राजा की थी 365 रानियां, उनके खास महल में केवल निर्वस्त्र हीं कर सकते थे एंट्री