Thursday, December 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजी से पलटा CRPF का वाहन, 19 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजी से पलटा CRPF का वाहन, 19 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में रविवार की सुबह पत्थरबाजी के चलते CRPF की एक गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार 19 जवान घायल हो गए...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 27, 2018 13:18 IST
Jammu and Kashmir: 19 CRPF personnel injured in accident due to stone-pelting in Srinagar
Jammu and Kashmir: 19 CRPF personnel injured in accident due to stone-pelting in Srinagar

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में रविवार की सुबह पत्थरबाजी के चलते CRPF की एक गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में वाहन में सवार 19 जवान घायल हो गए। घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना से पहले गाड़ी पर पथराव किया गया था। इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अर्द्धसैनिक बल के बेमिना मुख्यालय के पास बल के वाहन का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते वह पलट गया।

उन्होंने बताया कि वाहन में 21 जवान सवार थे। यह CRPF के वाहनों के काफिले में शामिल 3 वाहनों में से एक था। अधिकारी ने बताया,‘CRPF के 19 जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को पास के JVC अस्पताल ले जाया गया। इनमें से 7 जवानों को श्रीनगर में स्थित सेना के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक जवान की हालत गंभीर है। उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है और उसे विशेष उपचार के लिए नई दिल्ली भेजा जा रहा है।’ उन्होंने कहा कि घटना सुबह करीब 5 बजे हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, CRPF जवानों को लेकर यह गाड़ी श्रीनगर जा रही थी तभी गाड़ी पर पथराव होने लगा जिससे ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और यह पलट गई। आपको बता दें कि पत्थरबाजों द्वारा की जा रही पत्थरबाजी से घाटी में कई गंभीर घटनाएं हुई हैं। मई महीने की शुरुआत में ही पत्थरबाजी में तमिलनाडु से कश्मीर घूमने आए एक युवा पर्यटक की जान चली गई थी। उसके कुछ दिन पहले ही पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस पर पथराव करके बच्चों को घायल कर दिया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail