Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का धरना प्रदर्शन खत्म, आज से शुरू होगी FIR दर्ज कराने की कार्रवाई

जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का धरना प्रदर्शन खत्म, आज से शुरू होगी FIR दर्ज कराने की कार्रवाई

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है। सोमवार को यूनिवर्सिटी 28 दिन बाद खुली थी लेकिन यूनिवर्सिटी के गेट खुलते ही छात्रों ने वीसी दफ्तर के बाहर हंगामा कर दिया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 14, 2020 7:19 IST
जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का धरना प्रदर्शन खत्म, आज से शुरू होगी FIR दर्ज कराने की कार्रवाई
जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का धरना प्रदर्शन खत्म, आज से शुरू होगी FIR दर्ज कराने की कार्रवाई

नई दिल्ली: जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में छात्रों का धरना प्रदर्शन खत्म हो गया है। सोमवार को यूनिवर्सिटी 28 दिन बाद खुली थी लेकिन यूनिवर्सिटी के गेट खुलते ही छात्रों ने वीसी दफ्तर के बाहर हंगामा कर दिया। वाइस चांसलर ने छात्रों के साथ करीब 40 मिनट तक बात की जिसके बाद वीसी ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ एफआईआर कराने का आश्वासन दिया, तब जाकर छात्रों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया।

Related Stories

छात्रों की मांगे थी कि दिल्ली पुलिस पर एफआईआर दर्ज हो, पुलिस किसके कहने पर कैंपस में आई उसकी जांच हो, कैंपस में छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए और परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ाया जाए। यूनिवर्सिटी ने छात्रों की सभी मांगें मान ली है।

वीसी नजमा अख्तर ने सोमवार को आरोप लगाया कि 15 दिसंबर की रात दिल्ली पुलिस बिना अनुमति के विश्वविद्यालय परिसर में घुसी और उसने छात्रों पर बर्बर कार्रवाई की। नजमा अख्तर ने विश्वविद्यालय के छात्रों को बताया कि तमाम कोशिशों के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं की जा सकी है।

जामिया में हंगामा सीएए को लेकर शुरू हुआ था। छात्रों ने यूनिवर्सिटी की वाइस चांलर से ही पूछ लिया कि बताइए सीएए को लेकर आप क्या सोचती हैं। वहीं मानवाधिकार आयोग की टीम भी जामिया हिंसा की जांच शुरू कर चुकी है। आज आयोग की टीम छात्रों के बयान लेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement