Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जामिया के प्रदर्शनकारी अपने साथ लेकर आए थे गीले कंबल, आंसू गैस के गोलों गो ढका जा रहा था: दिल्ली पुलिस

जामिया के प्रदर्शनकारी अपने साथ लेकर आए थे गीले कंबल, आंसू गैस के गोलों गो ढका जा रहा था: दिल्ली पुलिस

जमिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्लाय के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने नया खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जमिया हिंसा में शामिल कुछ प्रदर्शनकारी अपने साथ गीले कंबल लेकर आए थे

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 17, 2019 12:33 IST
Jamia Protestors come with wet blanket to cover tear gas shells says delhi police
Image Source : PTI Jamia Protestors come with wet blanket to cover tear gas shells says delhi police 

नई दिल्ली। जमिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्लाय के बाहर हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस ने नया खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जमिया हिंसा में शामिल कुछ प्रदर्शनकारी अपने साथ गीले कंबल लेकर आए थे। पुलिस के मुताबिक कुछ प्रदर्शनकारी अपने साथ लाए गीले कंबलों से आंसू गैस के गोलों को ढक रहे थे ताकि उनके असर को कम किया जा सके। पुलिस की तरफ से जामिया हिंसा को लेकर आए इस बयान ऐसा जाहिर हो रहा है कि प्रदर्शनकारी पूरी तैयारी के साथ आए थे।

यही नहीं, दावा किया जा रहा था कि दिल्ली पुलिस ने हिंसक प्रदर्शन को कंट्रोल में करने के लिए गोलियां चलाई, जबकि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने साफ किया है कि दिल्ली पुलिस की तरफ से कोई गोली नहीं चलाई गई है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि प्रदर्शन के संबंध में आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और कुछ और आसामाजिक तत्वों का पता लगाया जा रहा है।

दिल्ली पुलिस की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए अधिकारियों ने कहा, “दिल्ली पुलिस ने जामिया में प्रदर्शन के दौरान एक भी गोली नहीं चलाई थी। गिरफ्तार किए गए सभी 10 व्यक्तियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। और आसामाजिक तत्वों की तलाश जारी है।” संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान बसों समेत कई वाहनों को आग लगा दी गई थी और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया था। दिल्ली पुलिस भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement