Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. दिल्ली में आज बंद रहेंगे जामिया के आसपास के इलाके के स्कूल, केजरिवाल सरकार ने किया ऐलान

दिल्ली में आज बंद रहेंगे जामिया के आसपास के इलाके के स्कूल, केजरिवाल सरकार ने किया ऐलान

जामिया और आसपास के इलाके में तनाव को देखते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने साउथ ईस्ट जिले स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया।

Reported by: Bhasha
Updated on: December 16, 2019 0:03 IST
jamia- India TV Hindi
Image Source : PTI Damaged vehicles due to protests against Citizenship Amendment Act near Jamia Millia Islamia, in New Delhi, Sunday

नई दिल्ली। आज राजधानी नई दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले में नागरिकता कानून के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन के दौरान कुछ बसों और प्राइवेट वाहनों में भी आग लगा दी। जामिया और आसपास के इलाके में तनाव को देखते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने साउथ ईस्ट जिले में आज स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली में साउथ ईस्ट जिले में ओखला, जामिया, न्यू फ्रैंड्स कालोनी, मदनपुर खादर क्षेत्र के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल बंद रहेंगे। वर्तमान हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।”

केजरीवाल ने LG से बात की, शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की और उनसे रविवार को दक्षिण दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शनों के बाद सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का अनुरोध किया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार शांति बहाल करने के लिए अपनी ओर से हरसंभव कोशिश कर रही है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय उपराज्यपाल से बात की और उनसे सामान्य स्थिति एवं शांति बहाल करने के लिए हरसंभव कदम उठाने का आग्रह किया। हम अपनी ओर से हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। हिंसा करने वाले असली बदमाशों की पहचान होनी चाहिए और उन्हें सजा मिलनी चाहिए।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा, ‘‘किसी को भी हिंसा में शामिल नहीं होना चाहिए। किसी भी तरह की हिंसा स्वीकार्य नहीं है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण होने चाहिए।’’

पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर को प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई और उन्होंने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में तीन सार्वजनिक बसों और दमकल की एक गाड़ी में आग लगा दी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement