नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर हुई हिंसा को लेकर सोशल मीडिया में कई तरह की अफवाहें चल रही है। हिंसा में बसों को आग लगाई गई और कई जगहों पर तोड़फोड़ की गई। सोशल मीडिया में इस हिंसा को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। कुछ दावों में कहा जा रहा है कि पुलिस ने ही बसों में आग लगाई है जबकि कुछ दावे ऐसे भी है जिनमें भीड़ और जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्रों पर दोष मढ़ा जा रहा है। इन दावों की सच्चाई जानने के लिए इंडिया टीवी की टीम सोमवार को उसी जगह पहुंची जहां से हिंसा की शुरुआत हुई थी और पता लगाने की कोशिश की कि आखिर इस हिंसा के पिछे कौन जिम्मेदार है।