नई दिल्ली: वर्ष 2024 तक देश के हर घर में नल से जल पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने जिस जल जीवन मिशन की शुरुआत की है, वह मिशन सफलता से आगे बढ़ रहा है और इस योजना के तहत अबतक देश के 1 लाख गांवों के हर घर में नल से जल पहुंच चुका है। जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी है।
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि, "जल जीवन मिशन के ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार किया है, अब एक लाख गांवों के हर घर में नल का कनेक्शन दिया जा चुका है और उसमें पानी भी आ रहा है, जीवन बदलने वाले इस अभियान में सहयोग के लिए मिशन से जुड़े हर सदस्य का धन्यवाद।"
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा