Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राजस्थान: पाकिस्तान बॉर्डर के पास कई लोगों के Facebook प्रोफाइल हैक, पुलिस ने किया आगाह

राजस्थान: पाकिस्तान बॉर्डर के पास कई लोगों के Facebook प्रोफाइल हैक, पुलिस ने किया आगाह

पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे हुए राजस्थान के जैसलमेर जिले में अनेक लोगों का फेसबुक प्रोफाइल हैक हो गया है।

Reported by: Bhasha
Published on: September 03, 2018 23:32 IST
Facebook accounts of border area residents hacked, says cops | Pixabay- India TV Hindi
Facebook accounts of border area residents hacked, says cops | Pixabay

जयपुर: पाकिस्तान के बॉर्डर से सटे हुए राजस्थान के जैसलमेर जिले में अनेक लोगों का फेसबुक प्रोफाइल हैक हो गया है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे अपने मोबाइल नंबर का उपयोग सोशल मीडिया पर आईडी या पासवर्ड के रूप में नहीं करें। यह मामला पोखरण उपखंड के नाचना इलाके में सामने आया है। यहां कई लोगों का फेसबुक प्रोफाइल हैक हो गया है। हैक करने वाले ने उनकी प्रोफाइल फोटो, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर जैसा ब्यौरा बदल दिया है।

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने सोमवार को भाषा को बताया कि इस तरह की अनेक शिकायतें सामने आई हैं और निशाना बने लोगों में से ज्यादातर वे हैं जो अपने मोबाइल नंबर को ही फेसबुक आईडी व उसके पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि मामले की जांच साइबर सेल प्रकोष्ठ कर रहा है। इस बारे में कंपनी फेसबुक को भी सूचित किया गया है। मामले को देखते हुए जैसलमेर पुलिस ने एक अडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों से फेसबुक व ऐसे अन्य सोशल मीडिया मंचों के इस्तेमाल में सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है। 

अडवाइजरी में कहा गया है कि लोग आईडी व पासवर्ड एक जैसी नहीं रखें और पासवर्ड में अपने मोबाइल नंबर या जन्म तारीख का इस्तेमाल तो कतई नहीं करें। हालांकि शर्मा ने कहा कि इसमें लोगों को चिंतित होने की बात नहीं है और मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। अब तक जिन लोगों का फेसबुक प्रोफाइल हैक हुआ है, उनमें से ज्यादातर में सैनिक वर्दीधारी एक महिला की फोटो लगा दी गई है जिसका नाम जिलियन क्लेरेंस लिखा गया है। प्रोफाइल में ईमेल और मोबाइल नंबर भी बदल गए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement